बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. preity zinta becomes mother of twins
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (12:46 IST)

प्रीति जिंटा शादी के 5 साल बाद बनीं जुड़वां बच्चों की मां, बच्चों के बताए नाम

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा की शादी 2016 में लॉस एंजेलिस में जीन गुडएनफ से हुई थी जो उनसे उम्र में 10 साल छोटे हैं। शादी के लगभग 5 साल बाद प्रीति जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। साथ ही अपने बच्चों के नाम भी बताए हैं। 
 
प्रीति ने लिखा है- सभी लोगों को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ एक शानदार खबर साझा कर रही हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं।
 
प्रीति आगे लिखती हैं- हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार और रोशनी- जीन, प्रीति, जय और जिया।
 
प्रीति जिंटा सरोगेसी के जरिए दो बच्चों की मां बनी हैं। इन दिनों वे अभिनय की दुनिया में सक्रिय नहीं हैं और अपने वैवाहिक जीवन का आनंद उठा रही है।