गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Prabhudheva Promises To Deliver Salman Khan’s Eid 2020 Film On Time
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (12:24 IST)

सलमान खान ने दिया है प्रभुदेवा को बहुत बड़ा चैलेंज

सलमान खान ने दिया है प्रभुदेवा को बहुत बड़ा चैलेंज | Prabhudheva Promises To Deliver Salman Khan’s Eid 2020 Film On Time
ऐसा बहुत ही कम हुआ होगा जब एक ही डायरेक्टर और एक ही एक्टर की दो फिल्में लगातार रिलीज हों। प्रभुदेवा और सलमान खान ऐसा करने जा रहे हैं। 
 
साल के अंत में प्रभुदेवा और सलमान की दबंग 3 रिलीज होने वाली है और इस मूवी के रिलीज होने के पहले ही दोनों की अगली फिल्म भी शुरू हो जाएगी जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। 


 
प्रभुदेवा को सलमान ने बहुत बड़ा चैलेंज दिया है। पहला तो चैलेंज ये कि बहुत कम समय में प्रभुदेवा को दूसरी फिल्म बनानी है जो कोरियन फिल्म का रीमेक है। 
 
दूसरा चैलेंज ये कि दबंग 3 के बाद सलमान खान एक बार फिर पुलिस वाले के रोल में दिखेंगे। एक ही निर्देशक, एक ही अभिनेता और एक सा रोल, क्या दर्शकों को ये नहीं लगेगा कि वे दबंग 3 को ही रिपीट कर रहे हैं? 
 
इस बारे में प्रभुदेवा का कहना है कि चैलेंज तो बहुत बड़ा है, दोनों ही फिल्मों में सलमान का कैरेक्टर बिलकुल ही अलग है। हम इसी बात पर काम कर रहे हैं। ईद पर रिलीज करना टारगेट है और हमें तेज और समय पर काम करना होगा। 
जहां तक दबंग 3 का सवाल है तो प्रभुदेवा का कहना है कि पूरी यूनिट लगभग वही है जो दोनों दबंग फिल्म कर चुकी है, मैं ही नया हूं, हालांकि मैंने दोनों दबंग मूवीज़ देखी हैं। दबंग करना भी मेरे लिए बड़ा चैलेंज है। 
 
देखना ये है कि इन चैलेंजेस पर प्रभुदेवा कितना खरा उतर पाते हैं। 
ये भी पढ़ें
करवा चौथ पर महिलाओं ने क्या लिया फैसला? जानकर हंस पड़ेंगे आप