Shah Rukh Khan will be bounce back with Not 1 but 3 Films on his Birthday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (12:06 IST)
3 फिल्मों से होगी शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, बर्थडे पर हो सकती है घोषणा
ज़ीरो सहित पिछली कुछ फिल्मों की असफलता से शाहरुख खान के स्टारडम को धक्का पहुंचा और वे खुद भी निराश हो गए। लगभग एक साल से शाहरुख ने कैमरे का सामना नहीं किया है, लेकिन वे हार मान कर बैठने वालों में से नहीं हैं।
इस दौरान उन्होंने विश्लेषण किया। क्या चल रहा है? क्या करना चाहिए? अब किस तरह की फिल्मों में दिखाई देना चाहिए? इन सब बातों पर निश्चित रूप से किंग खान ने विचार किया होगा। अब वे नई रणनीति के साथ सामने आना चाहते हैं और रोमांटिक छवि से निकल कर कुछ अलग करना चाहते हैं।
दो नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे है और बॉलीवुड में हलचल है कि जन्मदिन पर कुछ बड़ा होने वाला है। बड़ा बोले तो शाहरुख को लेकर फिल्म अनाउंस हो सकती है। एक-दो नहीं बल्कि पूरी तीन। जी हां, शाहरुख के बर्थडे पर उनको लेकर तीन फिल्मों की घोषणा होने की चर्चा है।
ये तीन फिल्में शाहरुख किसके साथ करेंगे? ये भी जान लीजिए। राजकुमार हिरानी, शंकर और गुरिंदर चड्ढा के साथ वे तीन फिल्मों को करने की घोषणा कर अपने फैंस को बर्थडे पर रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं।
राजकुमार हिरानी लंबे समय से शाहरुख खान के साथ फिल्म करना चाहते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि मुन्नाभाई एमबीबीएस शाहरुख के साथ ही हिरानी बनाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में 'थ्री इडियट्स' भी उन्होंने ऑफर की, लेकिन एक बार साथ काम करने का मौका हाथ से निकल गया। अब हिरानी और शाहरुख कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते।
दक्षिण भारत में शंकर बड़ा नाम है। रजनीकांत के साथ वे रोबोट और 2.0 सहित कुछ भव्य और ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। शंकर ने भी शाहरुख को 'रोबोट' का ऑफर दिया था। शाहरुख चाहते थे कि वीएफएक्स का काम उनकी कंपनी को सौंपा जाए जिसके लिए शंकर तैयार नहीं हुए और दोनों ने साथ में काम नहीं करने का फैसला ले लिया।
बाहुबली की विराट सफलता के बाद शंकर से एस राजामौली आगे निकल गए हैं जिसको लेकर शंकर के मन में हलचल है। वे ऐसी सफल फिल्म देना चाहते हैं जो बाहुबली से आगे निकल जाए। शाहरुख को लेकर वे ऐसी फिल्म बना सकते हैं। निश्चित रूप से शंकर और शाहरुख की फिल्म करोड़ों की लागत वाली लार्जर देन लाइफ मूवी होगी।
गुरिंदर चड्ढा हल्की-फुल्की फिल्में बनाती रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसी ही एक स्क्रिप्ट शाहरुख को पसंद आई है और इसके लिए वे राजी हो सकते हैं।
यदि तीनों फिल्मकारों पर गौर किया जाए तो तीनों का फिल्म बनाने का तरीका बहुत अलग है। शंकर कमर्शियल फॉर्मेट में लार्जर देन लाइफ फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। राजकुमार हिरानी मध्यम मार्गी फिल्मकार हैं। उनकी फिल्मों में नाच-गाने के साथ एक सोशल मैसेज भी रहता है। गुरिंचर चड्ढा 'डियर जिंदगी' टाइप फिल्में बनाती हैं।
संभव है कि शाहरुख एक साथ अलग-अलग तरह की तीन फिल्में कर बॉलीवुड में जोरदार तरीके से वापसी करना चाहते हों। वे कब और कौन सी फिल्म पहले शुरू करेंगे, ये बात तो बर्थडे पर ही पता चलेगी।