रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas starrer salaar teaser will be released on 6 july
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2023 (15:08 IST)

इंतजार हुआ खत्म, मेकर्स ने बताया कब और कितनी बजे रिलीज होगा प्रभास की 'सालार' का टीजर

Film Salaar Teaser Release Date Announced
Film Salaar Teaser: साल 2022 में ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ 2' के साथ अपना जलवा दिखा चुकें भारत के सबसे बड़े निर्देशक और एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास स्टारर 'सालार' के साथ अपनी अगली बड़ी परियोजना लेकर आ रहे हैं। 'सालार' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की ये एक्साइटमेंट साल की शुरूआत में 'साल नही सालार है' ट्रेंड कराने के साथ ही शुरू हो गई थी।
 
वहीं अब मेकर्स ने 'सालार' के टीजर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में प्रभास का खतरनाक अंदाज देखने को मिल रहा है। वह कुल्हाडी से किसी की गर्दन पर वॉर करते नजर आ रहे हैं। 
 
इसके साथ मेकर्स ने लिखा, 'सबसे हिंसक आदमी सालार के लिए खुद को तैयार करो 6 जुलाई को सुबह 5.12 बजे होम्बले फिल्म्स पर 'सालार' का टीजर देखें।' 
 
सालार वास्तव में साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसे दर्शक देखेंगे। हालांकि जहां यह अपने नेक्स्ट लेवल एक्शन सीन्स के साथ दर्शकों को पूरी तरह क्रेजी करने वाला है, वहीं इस फिल्म के साथ, सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ आएंगे, जो अपने आप में इसे साल का सबसे स्पेशल प्रोजेक्ट बनाता है जो सिनेमाघरों में आएगा।
 
होम्बले फिल्म्स की सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी होंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
आनंद एल राय की रोमांटिक थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' की रिलीज के पूरे हुए 2 साल