• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pooja Dadlani, Ravi Kishan, Bhojpuri Actor, Salman Khan, TB
Written By

सलमान खान की को-स्टार की मदद के लिए रवि किशन आए आगे

सलमान खान की को-स्टार की मदद के लिए रवि किशन आए आगे - Pooja Dadlani, Ravi Kishan, Bhojpuri Actor, Salman Khan, TB
हाल ही में खबर आई कि सलमान खान की वीरगति की को-स्टार पूजा डडवाल को टीबी की बीमारी है और वे कई दिनों से एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी देखभाल के लिए कोई भी नहीं है। इलाज तो छोडि़ए उनके पास चाय पीने तक के पैसे नहीं हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से सिफारिश की थी कि वे उनकी मदद करें। 
 
खबर मिली है कि एक्टर रवि किशन उनकी सहायता के लिए आगे आए हैं। रवि किशन उनके साथ काम कर चुके हैं। रवि किशन ने जब पूजा की स्थिति के बारे में सुना तब वे हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने एक परिचित को पूजा से मिलने पहुंचाया। उन्होंने पूजा की मदद के लिए कुछ पैसे और तबीयत के लिए फल भी भिजवाए। 
 
रवि किशन भले ही खुद ना जा पाएं हों लेकिन इंडस्ट्री के इतने लोगों के बीच वे ही ऐसे हैं जो मदद के लिए आगे आए। इससे पहले भी रवि कई कलाकारों की मदद कर चुके हैं। उम्मीद है कि ऐसे और भी लोग सामने आएंगे और पूजा डडलानी की मदद करेंगे। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस हालत में देखना वाकई अफसोस की बात है। 
ये भी पढ़ें
शमा सिकंदर का सिज़्लिंग हॉट फोटो