सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. N Chandra, Ek Do Teen, Jacqueline Fernandez, Madhuri Dixit, Baaghi 2
Written By

एक दो तीन पर कानूनी कार्रवाई

एक दो तीन पर कानूनी कार्रवाई - N Chandra, Ek Do Teen, Jacqueline Fernandez, Madhuri Dixit, Baaghi 2
जैकलीन फर्नांडीज़ का नया गाना 'एक दो तीन' विवादों में है। यह गाना पसंद भी किया जा रहा है तो इसके फिल्मांकन से नाराज होने वाले लोग भी कम नहीं हैं। 
 
यह गाना एन चंद्रा की फिल्म 'तेजाब' से लिया गया है जिसमें माधुरी दीक्षित ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी। इसे सरोज खान ने कॉरियोग्राफ किया था। अब यह गाना नए म्युज़िक के साथ जैकलीन पर फिल्माया गया है। ऐसे में सरोज खान और एन चंद्र दोनों ने इस नए गाने पर कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं।
 
खबर के मुताबिक सरोज खान ने इस नए वर्ज़न की जानकारी एन चंद्रा को दी। चंद्रा ने कहा मैं श्रीदेवी की प्रार्थना सभा में सरोज जी से मिला था। सरोज जी ने वहां मुझे इस बारे में बताया। आप कल्पना कर सकते हैं कि इस तरह के एक गंभीर अवसर पर भी सरोज जी इस बात को बता रही थीं। इस बात से वे बहुत दुखी थीं। 
 
उन्होंने मुझे आकर बताया कि 'क्या आपने देखा कि वे हमारे 'एक दो तीन' नम्बर के साथ क्या कर रहे हैं? मुझे कोई खबर नहीं थी। सरोजजी ने मुझे बताया कि बागी 2 के निर्माता 'एक दो तीन' का नया वर्ज़न तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। 
 
इस बात से एन चंद्रा को बहुत धक्का लगा है। उन्होंने इस पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने 'एक दो तीन' के साथ ऐसा किया। यह कल्पना से परे है। जैकलीन फर्नांडिज, माधुरी दीक्षित का गाना कर रही हैं? माधुरी ने कितने प्यार और मासूमियत से इसे किया था। और यह नया गाना किसी एक्ट से कम नहीं लग रहा। 
 
चंद्रा ने आगे कहा इस तरह की चीज़ों के खिलाफ सख्त कानून होना चाहिए। कोई भी आपकी रचना के साथ कुछ भी कर सकता है क्योंकि इसके खिलाफ कोई कानून नहीं है। मुझे याद है कि कुछ साल पहले आर डी बर्मन के 'दम मारो दम' के साथ भी यही हुआ था। 
 
चंद्रा ने अपना डिसेज़न बताते हुए कहा कि सरोज जी और मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे। अमितजी ने पुरातन कॉपीराइट कानूनों के बारे में सही बात की है जो इस तरह की स्वतंत्रताओं को लेने की बात कहते हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन के पास अपने पिता की कविताओं का कोई अधिकार नहीं है। किस तरह के कानून लोगों को ऐसी चीज़ों को करने की अनुमति देते हैं? हम जो कुछ भी बनाते हैं उसके ऊपर हमें कुछ नियंत्रण करने की अनुमति दी जानी चाहिए। 
 
इस बारे में निर्देशक-कॉरियोग्राफर अहमद खान की तरफ से अभी कोई बात सामने नहीं आई है। देखते हैं जैकलीन का 'मोहिनी' वाला जादू लोग आगे देख पाते हैं या नहीं। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का यह एप लड़कियों को आएगा पसंद