शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Phillauri, Anushka Sharma, Box Office
Written By

फिल्लौरी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

फिल्लौरी
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन किया है उसे ठीक माना जा सकता है। फिल्म ने पहले दिन 4.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो औसत रहा था। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़ कर 5.20 करोड़ रुपये रहे। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और 6.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन रहा 15.25 करोड़ रुपये। 
 
फिल्म पंजाब, दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ शहर में बेहद मजबूत रही। दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता का लाभ इस फिल्म को मिला। देश के अन्य शहरों में फिल्लौरी का प्रदर्शन औसत या उससे भी कम रहा। अच्‍छी बात यह रही कि नकारात्मक रिपोर्ट के बावजूद 'फिल्लौरी' के कलेक्शन पहले वीकेंड पर अच्छे रहे। 
 
फिल्म 21 करोड़ रुपये में बनी है। 12 करोड़ रिलीज के पहले ही वसूल हो गए हैं। 18 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर फिल्म सुरक्षित हो जाएगी। फिल्म के व्यवसाय को देख कर लग रहा है कि यह फिल्म अब फायदे का सौदा रहेगी। 
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा वीकेंड