मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Sunil Grover, Navjot Siddhu
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2017 (15:33 IST)

परिवार के साथ सुनील ग्रोवर अज्ञात स्थान पर गए

परिवार के साथ सुनील ग्रोवर अज्ञात स्थान पर गए - Kapil Sharma, Sunil Grover, Navjot Siddhu
कपिल शर्मा बेचारे अकेले पड़ गए हैं। हरकत ही उन्होंने ऐसी की कि जिससे सब नाराज हो गए। इस सप्ताह उन्हें बिना सुनील, अली और चंदन के शूटिंग करना पड़ी। वे माफी मांग रहे हैं। सुलह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके साथी इस बार माफ करने के मूड में नहीं हैं।

 
उनका कहना है कि गलती एक बार होती है, बार-बार नहीं। कपिल हर बार उन्हें बुरा कहते। नीचा दिखाते। आखिर कोई कब तक सहन करता। हर बार वे कपिल की बातों को मजाक में ले लेते थे, लेकिन इस बार नहीं। कहा जा रहा है कि सुनील ग्रोवर अपनी पत्नी और बेटे के साथ अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। वे छुट्टियां बिताएंगे। अपने करियर के बारे में विचार करेंगे। फिर कोई निर्णय लेंगे। 
ठुकराई सिद्धू की बात... अगले पेज पर

कपिल जान गए हैं कि उनकी माफी से कुछ नहीं होगा। लिहाजा उन्होंने अन्य लोगों से बातचीत शुरू कर दी है और सुनील को मनाने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार शो में ठहाके लगाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल ने सुनील से बात करने के लिए भेजा, लेकिन सुनील ने सिद्धू की बात ठुकरा दी। वे उनसे मिले भी नहीं। उन्होंने कहा कि वे थोड़ा समय चाहते हैं। विचार करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। 
कपिल से भी नहीं मिले सुनील... अगले पेज पर

कपिल ने भी सुनील से मिलने की कोशिश की, लेकिन सुनील ने उनसे भी मुलाकात नहीं की। सुनील का मानना है कि कपिल ने माफी तभी मांगी जब उनकी हरकत का भांडा फूट गया। विमान में बदतमीजी करने के बाद वे चुप थे, लेकिन जैसे ही इस घटना का पूरी दुनिया को पता चला उन्होंने तुरंत माफी मांग ली।