बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Papon, Singer, Kissing, Minor, Reality Show
Written By

गायक पापोन ने किया बच्ची को किस... वीडियो हुआ वायरल... हो गई शिकायत

गायक पापोन ने किया बच्ची को किस... वीडियो हुआ वायरल... हो गई शिकायत - Papon, Singer, Kissing, Minor, Reality Show
सुप्रीम कोर्ट के वकील रूना भुयान ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में गायक पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पापोन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक बच्ची को गलत तरह से किस किया है। 
पापोन की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वकील के अनुसार पापोल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। 
 
छोटे परदे पर दिखाए जाने वाले एक टीवी शो में पापोन जज के बतौर मौजूद थे। होली की शूटिंग चल रही थी और उसी दौरान यह हरकत पापोन ने की। 
 
पापोन वैन के अंदर होली खेल रहे थे। उन्होंने एक बच्ची को रंग लगाया और फिर गलत तरीके से उसे किस किया। वैन में उस समय क्रू मेंबर के साथ कोई भी महिला सदस्य नहीं थी। 
ये भी पढ़ें
सोनू के टीटू की स्वीटी क्या है देखने लायक... 3 मिनट में जानिए