सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pakistani actress mahira khan wants to do romantic scene with shahrukh khan get trolled
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (13:57 IST)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, भड़के यूजर्स

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, भड़के यूजर्स | pakistani actress mahira khan wants to do romantic scene with shahrukh khan get trolled
रोमांस किंग शाहरुख खान के साथ पर्दे पर काम करने की हर एक्ट्रेसेस को ख्वाहिश होती है। शाहरुख पर्दे पर कई एक्ट्रेस संग रोमांस कर चुके हैं, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी शामिल है। माहिरा शाहरुख के संग फिल्म 'रईस' मे नजर आई थीं।

 
वहीं अब माहिरा खान ने शाहरुख खान के संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उनके साथ एक बार फिर रोमांस करने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, उनका ऐसा सोचना पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। 
 
 
दरअसल माहिरा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आस्क माहिरा हैशटैग शुरू किया। इसमें फैंस माहिरा से मनचाहे सवाल पूछ सकते थे। एक फैन ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि वह शाहरुख खान के साथ कौन सा सीन बार-बार करना चाहेंगी?
 
इसके जवाब में माहिरा ने शाहरुख खान के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह शाहरुख खानकी आंखों में आंखें डाले खड़ी नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा, 'ये वाला।' 
 
शाहरुख खान के संग रोमांटिक तस्वीर शेयर करना माहिरा के पाकिस्तानी फैंस को रास नहीं आया। लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर खरी खोटी सुना डाली। एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह की तस्वीर शेयर करने से पहले आपको जरा शर्म नहीं आई।' एक अन्य ने लिखा,  'शर्म नहीं आती है ना तुमको हिंदुस्तानी के साथ ऐसी तस्वीर शेयर करने में।' 
 
बता दें कि माहिरा खान शाहरुख के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आई थी। यह माहिरा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। माहिरा ने जो तस्वीर शेयर की है वह इस फिल्म के गाने 'जालिमा' के एक सीन की है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी ने पूरी की अपनी हार्ड-हिटिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग