मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee complete shooting of his upcoming courtroom drama film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (14:32 IST)

मनोज बाजपेयी ने पूरी की अपनी हार्ड-हिटिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग

मनोज बाजपेयी ने पूरी की अपनी हार्ड-हिटिंग कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की शूटिंग | manoj bajpayee complete shooting of his upcoming courtroom drama film
विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एस वर्मा, और ज़ी स्टूडियोज आपके लिए एक पावर-पैक कोर्टरूम ड्रामा लाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी नजर आएंगे।

 
फिल्म के जोधपुर शेड्यूल को पूरा करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शूट की गई। हाल में मनोज बाजपेयी ने अपनी इस अनटाइटल्स फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और ये फिल्म 2023 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
 
मनोज बाजपेयी ने अपने इस कोर्ट रूम ड्रामा प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी होने की जानकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर दी है, जिसमें वह एक वकील की तरह कोर्ट में खड़े होकर अपनी दलीलें देते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'और इस शूटिंग को खत्म कर लिया है।' 
 
फिल्म के क्लोसिंग सीन को फिल्माते समय पूरे कास्ट और क्रू ने पावरहाउस एक्टर मनोज बाजपेयी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया, जो एक गहन कोर्टरूम सीक्वेंस था। इसके बाद केक कटिंग कर के फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाया गया और पूरी टीम ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में किए गए काम के लिए आभार व्यक्त किया।
 
यह हार्ड हिटिंग स्टोरी हिंदी फिल्मों में निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की की शुरुआत हैं, जबकि फिल्म में जबरदस्त कलाकारों की टुकड़ी भी देखने मिलेगी। ज़ी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड की प्रस्तुति, अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित सुपर्ण एस वर्मा की यह कोर्टरूम ड्रामा, विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा' बनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म