मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. omkar kapoor upcoming film lavaste based on unclaimed corpses
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (16:01 IST)

ओमकार कपूर स्टारर 'लावास्ते' है लावारिस लाशों की खातिर एक होने की कहानी

film lavaste
film lavaste: एडिव प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी फिल्म 'लावास्ते' के लिए टीजर जारी किया है। इस फिल्म के जरिए निर्देशक सुदेश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाते हुए एक अनूठी कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं।
 
'लावास्ते' एक बी.टेक स्नातक सत्यांश की यात्रा का अनुसरण करता है, जिसका काम शवों को उठाना है। हालांकि, कहानी उनकी या उनके परिवार की नहीं है, बल्कि उन लावारिस लाशों की है जिनके वारिस हैं। फिल्म का उद्देश्य लावारिस लाशों की खातिर लोगों को एकजुट करना है, हमारे समाज में मौजूद अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डालना है।
 
ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी अभिनीत। लावास्ते 26 मई 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। फिल्म में मनोज नेगी द्वारा संगीत दिया गया है, जिसमें महान सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने अपनी आवाज दी है।
 
फिल्म में कई कलाकार इंदौर के हैं और फिल्म के सिनेमैटोग्राफ़र इंदौर के ही कुलदीप दामोर हैं। फिल्म रिलीज़ के ऑफिशियल मल्टीप्लेक्स पार्टनर PVR, INOX और CINEPOLICE है। 26 मई को फिल्म पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
ये भी पढ़ें
साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस