अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं सारा अली खान, 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता के लिए मांगी दुआ
Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कान फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के बाद वापस भारत लौट आई हैं। भारत आते ही सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में बिजी हो गई हैं। इस फिल्म में वह विक्की कौशल संग रोमांस करती नजर आने वाली हैं।
हाल ही में सारा अली कान और विक्की कौशल अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिशती की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे। स्टार्स ने अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता की दुआ मांगी। सारा अली खान ने अजमेर दरगाह से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
तस्वीरों में सारा अली खान ग्रीन कलर का सूट पहने चादर चढ़ाती नजर आ रही हैं। दरगाह में जियारत करने के बाद सारा विक्की कौशल के साथ अजमेर के रामसर गांव पहुंचीं। यहां उन्होंने 185 सदस्यों वाले परिवार से मुलाकात की। इस परिवार के मुखिया भंवरलाल माली है जो परिवार के सभी फैसले लेते हैं।
बता दें कि लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में विक्की कौशल ने कपिल का किरदार निभाया है, जबकि सारा अली खान ने सौम्या का किरदार निभाया है।