मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nora Fatehi will add glamor and fun to the film Madgaon Express
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (14:37 IST)

मडगांव एक्सप्रेस में नोरा फतेही की एंट्री, लगाएंगी ग्लैमर और मस्ती का तड़का

फिल्म मडगांव एक्सप्रेस बचपन के तीन दोस्तों की यात्रा दिखाती है

Nora Fatehi will add glamor and fun to the film Madgaon Express - Nora Fatehi will add glamor and fun to the film Madgaon Express
Film Madgaon Express: एक्सेल एंटरटेनमेंट के 'मडगांव एक्सप्रेस' में नोरा फतेही की एंट्री के साथ स्टाइल, एलिगेंस और ह्मयूर का तड़का लगा है। इसका एक धमाकेदार वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है जिसमें नोरा को ग्लैमरस लुक और मजेदार अंदाज में पेश किया गया है। 
 
इसके साथ फिल्म से नोरा का एक ब्रैंड न्यू पोस्टर भी जारी हुआ है। तो आप सब भी तैयार हो जाइए हंसी और मनोरंजन की इस रोलरकोस्टर राइड के लिए। इस फ्रेश पोस्टर के साथ फैंस नोरा की कॉमिक टाइमिंग को देखने के लिए उत्सुक हैं, जो फिल्म में एक नया आयाम लाएगा जो कुणाल खेमू के निर्देशन की पहली फिल्म है।
 
फुकरे, रॉक ऑन और डॉन जैसी पसंदीदा हिट फिल्मों के निर्माताओं की अगली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस बचपन के तीन दोस्तों की यात्रा दिखाती है जो गोवा के सफर पर निकलते हैं पर ये पूरी तरह से उलटा हो जाता है।
नोरा फतेही ने मडगांव एक्सप्रेस की शानदार कास्ट को ज्वाइन कर लिया है, और अब आप सभी उनके साथ इस बिल्कुल नए सफर पर रवाना होने के लिए तैयार हों जाइए, क्योंकि अपने इस तरह का सफर कभी देखा नहीं होगा। और ज्यादा सरप्राइज के लिए बने रहें हमारे साथ, साथ ही 5 मार्च को ट्रेलर रिलीज होने का कीजिए इंतजार। 
 
"बचपन के सपने... लग गए अपने," इस टैगलाइन के साथ, 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।