रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nick jonas and priyanka chopra celebrate first wedding anniversary shares wedding photo and video
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (12:48 IST)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को पूरा हुआ 1 साल, सोशल मीडिया पर यूं दी एक-दूसरे को बधाई

Priyanka Chopra
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। दोनों ने साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को क्रिश्चियन और हिन्दू रीति-रिवाज से की थी।

पहली सालगिरह के मौके पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज ने भी प्रियंका और निक को बधाइयां दीं। वहीं प्रियंका और निक ने भी एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में विश किया है। 
 
प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने निक का हाथ थामा हुआ है। इसके अलावा दोनों ने शादी की एक-एक तस्वीर भी शेयर की है। इस पोस्ट में प्रियंका ने लिखा, 'मेरा तुमसे वादा। तब.. अब.. और हमेशा के लिए। तुम मुझे एक ही पल में खुशी, जूनून, उत्साह, बैलेंस अच्छाई देते हो। मुझे ढूंढ लेने का शुक्रिया। शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो हसबैंड निक जोनस। और बाकी सब का उनकी दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया। हम धन्य हो गए हैं।'

निक जोनस ने भी सोशल मीडिया पर प्रियंका संग शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक साल पहले आज ही के दिन हमने हां कहा था... मैं पूरे दिल से तुम्हें चाहता हूं।' 
 
दोनों के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और दोनों को शादी की मुबारक बाद भी दे रहे हैं। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की मुलाकात साल 2017 के मेट गाला में हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
सर आपके खाने की चीज है, मैडम ने मंगाई है : धमाकेदार चुटकुला