शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Netflix announces new cheaper plans for India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (15:47 IST)

Netflix ने किया कंफर्म, भारतीय यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च होगा सस्ता प्लान, जानें क्या होगी टैरिफ

Netflix ने किया कंफर्म, भारतीय यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च होगा सस्ता प्लान, जानें क्या होगी टैरिफ - Netflix announces new cheaper plans for India
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए सस्ता प्लान लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि, ये प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए ही होगा। बताया जा रहा है कि साल के तीसरे क्वार्टर में नया प्लान लॉन्च किया जाएगा।
 
पहले के प्लान्स की तुलना में नए प्लान की कीमत काफी कम होगी। नेटफ्लिक्स अभी यूजर्स को 500 रुपये, 650 रुपये और 800 रुपये के 3 प्लान ऑफर कर रहा है। मार्च में नेटफ्लिक्स की टीम का कहना था कि वह मोबाइल यूजर्स के लिए 250 रुपये के एक नए प्लान पर विचार कर रहे हैं।
 
कंपनी के बयान के अनुसार, ‘कई महीनों के टेस्ट के बाद अब हम भारत में सस्ता मोबाइल स्क्रीन प्लान लॉन्च करने जा रहे हैं। हमारा मानना है कि इस प्लान से हम भारत में नए यूजर्स तक पहुंच पाएगे और भारतीय मार्केट में हमारा बिजनेस भी बढ़ेगा।’
 
बता दें कि हॉटस्टार का मंथली प्लान फिलहाल 299 रुपये है का है, वहीं अमेजन भी अपने प्राइम मेंबरशिप के साथ प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। ऐसे में यदि नेटफ्लिक्स 250 रुपये का प्लान पेश करती है तो मार्केट में कड़ा मुकाबला होने वाला है।
ये भी पढ़ें
बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान गिरफ्तार, टिक टॉक वीडियो से नफरत फैलाने का लगा आरोप