• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neighbor angry on actor vir das for not wearing mask video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (17:36 IST)

मास्क न पहनने पर एक्टर पर भड़का पड़ोसी, छींका और फिर हमले की कोशिश

मास्क न पहनने पर एक्टर पर भड़का पड़ोसी, छींका और फिर हमले की कोशिश - neighbor angry on actor vir das for not wearing mask video viral
कोरोना वायरस का खौफ हर किसी में देखने को मिल रहा है। आम से लेकर खास तक, हर कोई इस खतरनाक वायरस से अपनी सुरक्षा कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के साथ एक अजीबोगरीब वाकया हुआ।

 
वीर दास को बिना मास्क के देख उनके 73 साल के एक पड़ोसी ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी। साथ ही एक्टर के ऊपर छींका। इस घटना का वीडियो एक्टर ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही वीर दास ने इस ड्रामे की पूरी डिटेल शेयर की है। 
यह घटना उस समय हुई वीर दास अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे और उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। वीडियो में मौजूद वीर दास का पड़ोसी उन्हें धमकाते हुए साफ नजर आ रहा है। वो बार बार एक्टर को मास्क पहनने को कह रहा है। लेकिन अपने घर के दरवाजे पर खड़े वीर दास बार-बार यही कह रहे हैं कि आप मुझसे 6 फीट दूर रहे।

पड़ोसी ने पुलिस को बुलाने और थप्पड़ मारने की धमकी दी। पड़ोसी ने वीर दास के करीब आकर उनके ऊपर छींकने की भी कोशिश की। वीर दास ने साफ कहा कि वे अपने घर पर खड़े हैं तो एक भी इंच नहीं हिलेंगे।
 
वीडियो शेयर करते हुए वीर दास ने लिखा, लॉकडाउन पड़ोसी। मैं अपने दोस्त कवि को डिनर दे रहा था, जो कि मुझसे तीन घर छोड़कर ही रहता है। मैं अपने घर के दरवाजे पर ही खड़ा था, जब यह सब हुआ।
 
वीर दास ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये काफी बेहूदा था। अब सारी लाइन्स क्रॉस हो चुकी हैं। वीर दास ने बताया कि उन्होंने पड़ोसी का वीडियो इसलिए शेयर किया क्योंकि वे नहीं चाहते थे वो शख्स मीडिया में जाकर झूठी बातें फैलाए। इसलिए उन्हें एहतियात बरतते हुए ये सब रिकॉर्ड किया और पोस्ट किया। बता दें कि वीर दास डेली बेली और गो गोवा गोन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बेताल रिव्यू: बेतुकी और बचकानी