मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. neetu shares photo with rishi kapoor in park
Written By

इलाज के साथ-साथ न्यूयॉर्क की खूबसूरती का मजा ले रहे हैं ऋषि कपूर

इलाज के साथ-साथ न्यूयॉर्क की खूबसूरती का मजा ले रहे हैं ऋषि कपूर - neetu shares photo with rishi kapoor in park
बॉलीवुह एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी मौजूद हैं। नीतू कपूर ऋषि के फोटो शेयर करके समय-समय पर उनका हाल अपने फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। 
 
इलाज के साथ ही ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में घूमते हुए वहां की वादियों का लुफ्त भी ले रहे हैं। हाल ही में नीतू ने ऋषि के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह दोनों पार्क में फूलों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
 
फोटो पोस्ट करते हुए नीतू कपूर ने लिखा कि नेचर हमें फूलों, रंगों और खूबसूरती का सम्मान करना सिखाती है। नीतू की इस फोटो को उनके फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड सितारों ने भी लाइक किया। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'गॉरजस'। 
 
कई बॉलीवुड स्टार्स ऋषि के मिलने न्यूयॉर्क जा चुके हैं। सोनाली बेन्द्रे, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट उनसे मिल चुकी हैं। ऋषि के दोस्त और गीतकार जावेद अख्तर भी उनसे मिलने पहुंचे थे ऋषि ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें
जीरो : इस प्रसिद्ध वैज्ञानिक से प्रभावित है अनुष्का का किरदार!