रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui to star in hindi remake of irul
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (15:10 IST)

मलयालम फिल्म 'इरुल' के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मलयालम फिल्म 'इरुल' के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी - nawazuddin siddiqui to star in hindi remake of irul
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में होती है। उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है। नवाजुद्दीन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है।

 
खबरों के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दिकी इस साल रिलीज मलयालम फिल्म 'इरुल' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 'इरुल' के हिन्दी रीमेक के लिए नवाजुद्दीन को अप्रोच किया गया है। 
 
फिल्म मेकर्स को लगता है कि 'इरुल' की कहानी व्यापक स्तर पर दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। उन्होंने इसे हिन्दी में भी रीमेक करने का फैसला किया है। उन्होंने फिल्म के हिंदी संस्करण में मुख्य भूमिका निभाने के लिए नवाजुद्दीन से संपर्क किया है।
 
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'इरुल' का निर्देशन नसीफ युसूफ इजुद्दीन ने किया था।
 
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर छाया शिल्पा शेट्टी का नया हेयरस्टाइल, एक्ट्रेस ने मुंडवाया आधा सिर