शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui hosts tiku weds sheru wrap up party at his new home
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (15:53 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नए घर में की 'टीकू वेड्स शेरू' की रैपअप पार्टी

Tiku Weds Sheru
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक के बाद एक सफलता की सीढीयां चढ़ते जा रहे हैं। अभिनेता अपने प्रशंसकों के लिए हर बार अपने प्रोजेक्ट में कुछ अलग करने की कोशीश करते रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने नए घर पर 'टीकू वेड्स शेरू' के रैप-अप का जश्न मनाया।

 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि 'टिकू वेड्स शेरू' की शूटिंग अभी पूरी हुई है, जिसके लिए रैप-अप पार्टी का आयोजन किया जाना था और अभिनेता ने इस जश्न के लिए सभी को अपने नए बंगले में बुलाने का अवसर लेने में एक मिनट भी नहीं गवाया। 
 
अभिनेता ने इसे अपने हाऊस वॉर्मिंग पार्टी का आह्वान करने के लिए एक आदर्श अवसर के रूप में देखा है। पार्टी में फिल्म के निर्माता कंगना रनौत के साथ मुख्य अभिनेत्री अवनीत कौर की उपस्थिति देखी गई, जो नवाजुद्दीन के साथ नजर आएंगी और मुकेश छाबड़ा भी पार्टी का हिस्सा बने। पार्टी मुंबई में नवाजुद्दीन के नए बंगले में हुई।
 
नवाजु्द्दीन का यह शानदार बंगला मुंबई के अंधेरी में वर्सोवा यारी रोड पर मौजूद है। इस घर का इंटीरियर डिजाइन खुद नवाजुद्दीन ने किया है। उन्होंने अपने पिता की याद में अपने इस बंगले का नाम 'नवाब' रखा है। 
 
बता दें कि फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को कंगना रनौट प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
फरवरी OTT कैलेंडर: अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, माधुरी दीक्षित, मिथुन जैसे सितारों की फिल्म और वेबसीरिज आएगी नजर