शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arrested hindustani bhau lawyer said apology in court motive was right unfortunately
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (15:28 IST)

दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ ने कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी

दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ ने कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी - arrested hindustani bhau lawyer said apology in court motive was right unfortunately
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट और यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को महाराष्ट्र पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार किया था। हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है। उनपर आरोप है कि उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया।


अब इस मामले में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ ने कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली है। हिंदुस्तानी भाऊ के वकील महेश मुल्या ने मुंबई की अदालत के सामने एक हलफनामा दायर किया है। जिसमें अपना पक्ष रखते हुए कहा गया है कि हम कोर्ट से बिना शर्त के माफी मांगते हैं, हमारा मकसद किसी तरह से दंगे फैलाना नहीं था। 
 
हम तो सिर्फ छात्रों का समर्थन करना चाहते थे। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल किया गया है। हम आगे भी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। गौरतलब है कि मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन में हिंदुस्तानी भाऊ और इकरार खान पर आईपीसी की धारा 353, 332, 427, 109, 114, 193, 145,146,149, 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को छात्रों ने 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया। हजारों छात्रों ने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मंत्री के घर के बाहर से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। 
 
पुलिस को यह बात पता चली थी कि हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए धारावी इलाके में जमा होने की अपील की थी। हालांकि हिंदुस्तानी भाऊ ने विरोध प्रदर्शन के बाद बिना शर्त माफी भी मांगी थी और नुकसान भरपाई करने के लिए भी तैयार थे। कोर्ट ने हिंदुस्तानी भाऊ को 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है। 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नए घर में की 'टीकू वेड्स शेरू' की रैपअप पार्टी