• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. navya naveli nanda reveals bachchan family kitchen secrets she prepared spicy pasta for jaya andagastya
Last Modified: शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (15:03 IST)

नव्या नवेली नंदा के हाथों का पास्ता खाकर नानी जया और अगस्त्य की आंखों में आ गए थे आंसू, बोले- क्या हमें मार डालोगी?

navya naveli nanda reveals bachchan family kitchen secrets she prepared spicy pasta for jaya andagastya - navya naveli nanda reveals bachchan family kitchen secrets she prepared spicy pasta for jaya andagastya
Navya Naveli Nanda Podcast: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड की फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं। नव्या इन ‍दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या सीजन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस पॉडकास्ट शो में नव्या अपनी नानी और मां श्वेता संग समाज में महिलाओं के समाने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं। 
 
इस पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में नव्या के साथ-साथ जया बच्चन और श्वेता ने बच्चन परिवार के फूड सीक्रेट बताए। साथ ही खुलासा किया कि परिवार में कुछ डिशेज का नाम घर के सदस्यों के नाम पर रखा गया है। इस दौरान नव्या ने बताया कि उन्हें तीखा खाना पसंद है। 
 
नव्या ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने इतना तीखा पास्ता बनाया जिसे खाकर नानी जया और भाई अगस्त्य नंदा की आंखों में आंसू आ गए थे। नव्या ने कहा, एक दिन, मैंने सोचा कि मैं आप दोनों (जया और अगस्त्य) के लिए पास्ता बनाऊंगी और वो मान गए। 
 
नव्या ने कहा, मैं गई और मैंने लहसुन और मिर्च के साथ पास्ता बनाया। मैंने इतनी ज्यादा लाल मिर्च डाली कि वो खाते नानी और अगस्त्य की आंखों से आंसू निकलने लगे। दोनों ने मुझसे कहा ‍कि क्या तुम हमें मारने की कोशिश कर रही हो। इतनी मिर्च डाली है। 
वहीं श्वेता नंदा ने बताया कि घर में शुरुआत से तरह-तरह की खाने की चीजें बनती रही हैं। लेकिन एक चीज हमेशा से फिक्स थी कि हफ्ते में एक दिन राजमा-चावल जरूर बनते थे। नव्या ने खुलासा किया कि उन्हें बैगन बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्हें नॉर्थ इंडियन फुड से ज्यादा बंगाली खाना पसंद है। 
 
इसके अलावा नव्या नवेली नंदा ने बताया कि उनके घर में जो शख्स जिस डिश को बनाने में एक्सपर्ट है, उस डिश का नामकरण उसी शख्स के नाम से है। उन्होंने कहा, घर की एक खासियत होती है और मैं एक ऐसी चीज जानती हूं, जिसे लोग हमारे घर पर खाना पसंद करते हैं - आलू छिलका। 
 
ये भी पढ़ें
हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे होली का यह चटपटा चुटकुला पढ़कर : Holi पर आवश्यक सूचना