गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mumbai diaries 26 11 mohit raina pays a poetic tribute to frontline workers
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (17:52 IST)

'मुंबई डायरीज 26/11' की रिलीज से पहले मोहित रैना ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया एक पोएटिक ट्रिब्यूट

'मुंबई डायरीज 26/11' की रिलीज से पहले मोहित रैना ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया एक पोएटिक ट्रिब्यूट - mumbai diaries 26 11 mohit raina pays a poetic tribute to frontline workers
फ्रंटलाइन वर्कर्स को एक अनूठी और काव्यात्मक श्रद्धांजलि के रूप में, अमेजन प्राइम वीडियो ने एक विशेष एनिमेटेड वीडियो जारी किया है जिसमें मोहित रैना को नैरेटर के रूप में दिखाया गया है। अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी मूल सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' के प्रीमियर से पहले जारी की गई कविता राकेश तिवारी द्वारा लिखी गई है। 

 
स्टूडियो फिक्शन, जहां मोहित रैना राकेश तिवारी द्वारा लिखी गई एक कविता सुनाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं। साहस को सलाम शीर्षक वाली यह कविता मेडिकल फर्टेर्निटी को हर ज़रुरत के वक़्त मदद करने के लिए धन्यवाद देने के बारे में है और बताया गया है कि हर व्यक्तिगत चुनौती का सामना करने में उनकी कर्तव्य की भावना कैसे प्रबल होती है। 
 
दिल को छू लेने वाला यह वीडियो दर्शकों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के नायकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का मौका देती है। वीडियो एक नोट पर समाप्त होता है, जो दर्शकों को www.mumbaidiaries.in पर ले जाता है जहां वे बहादुर फ्रंटलाइन हीरों के लिए अपने संदेश साझा कर सकते हैं। 
 
निखिल आडवाणी द्वारा रचित और मोनिशा आडवाणी व एम्मे एंटरटेनमेंट के मधु भोजवानी द्वारा निर्मित यह मेडिकल ड्रामा निखिल गोंसाल्वेस के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित है। मुंबई डायरी 26/11 में डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों की अनकही कहानी को दर्शाया गया है, जिन्होंने 26 नवंबर 2008 में शहर को तबाह करने वाले आतंकी हमलों के दौरान जान बचाने के लिए अथक प्रयास किया था। 
 
सीरीज़ में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली नज़र आएगी। मुंबई डायरीज 26/11 का प्रीमियर 9 सितंबर, 2021 को विशेष रूप से और वैश्विक स्तर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। 
 
एनिमेटेड वीडियो स्टूडियो फिक्शन द्वारा रचित और पार्थिव नाग द्वारा निर्देशित है। रोमित रॉय चौधरी द्वारा करैक्टर डिजाइन किये गए है, मार्क डी'रोजारियो द्वारा प्री-प्रोडक्शन, रिंबिक दास द्वारा कॉन्सेप्ट डिजाइन और पोस्ट प्रोडक्शन, स्नेहश्री साहू, रोमित रॉय चौधरी, समद्रिता बनर्जी व रिंबिक दास द्वारा एनिमेशन और मलय वडलकर द्वारा संगीत और साउंड डिजाइन किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
नसीरुद्दीन शाह ने अफगानिस्तान में तालिबान की जीत का जश्न मना रहे भारतीय मुस्लिमों को कहा सुधर जाओ