मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farah khan covid positive after being 2 dose of corona vaccine
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (15:29 IST)

फराह खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, लगवा चुकी थीं वैक्सीन की दोनों डोज

Farah Khan
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी फराह इस वायरस की शिकार हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 
फराह खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, मुझे बहुत हैरानी हो रही है कि ये हुआ.. शायद मैंने अपना काला टीका नहीं लगाया था। कोरोना की दोनो डोज लेने और जिन्होंने दोनों डोज ले ली हैं ऐसे लोगो के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं।

फराह ने लिखा, मैंने उन लोगों को पहले ही इस बारे में सूचित कर दिया जिनके संपर्क में मैं आई हूं। लेकिन फिर भी अगर मैं किसी को भूल गईं हूं (मेरी बढ़ती उम्र और कम होती मेमोरी की वजह से) तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। उम्मीद करती हूं जल्दी रिकवर करूंगी।
 
फराह खान इन दिनों एक कॉमेडी शो को जज कर रही हैं। बताया जा रहा है कि फराह ने कुछ समय के लिए इस शो से ब्रेक लिया है। उनकी जगह अब शो में मीका सिंह नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस ओटीटी' में निया शर्मा की धमाकेदार एंट्री, बनीं घर की बॉस लेडी