गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mouni Roy, Mere Rashke Qamar, Baadshaho
Written By

बादशाहो के गाने 'मेरे रश्के क़मर' पर मौनी रॉय के सेक्सी मूव्ज़

बादशाहो के गाने 'मेरे रश्के क़मर' पर मौनी रॉय के सेक्सी मूव्ज़ - Mouni Roy, Mere Rashke Qamar, Baadshaho
टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्दी ही बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। वे बेहतरीन डांसर भी हैं जिसका नमून हम समय-समय पर देखते रहे हैं। हाल ही में मौनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बादशाहो फिल्म के गाने 'मेरे रश्के कमर' पर सेक्सी मूव्ज़ दिखा रही हैं। वे ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं। बादशाहो का यह गाना तेजी से पॉपुलर हो रहा है। एक सितंबर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और इलियाना डीक्रूज लीड रोल में हैं। 
 
 
ये भी पढ़ें
सनी लियोन ने शुरू किया प्रोडक्शन हाउस