• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड संग शादी करने का अचानक लिया फैसला, अदिति संग ऐसे हुई पहली मुलाकात
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (12:42 IST)

मोहित रैना ने गर्लफ्रेंड संग शादी करने का अचानक लिया फैसला, अदिति संग ऐसे हुई पहली मुलाकात

Mohit Raina
टीवी सीरियल 'देवो के देव महादेव' से घर-घर पहचान बनाने वाले अभिनेता मोहित रैना ने अचानक अपनी गर्लफ्रेंड अदिति से शादी रचाकर सभी को चौंका दिया था। 1 जनवरी 2022 को मोहित ने अदिति के साथ शादी की और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी।

 
अब एक इंटरव्यू के दौरान मोहित रैना ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है। मोहित ने बताया की अदिति से उनकी मुलाकात कैसे हुई। इसके साथ यह भी बताया कि उनकी शादी पहले से प्लान नहीं थी, ये आखिरी मिनट में लिया गया फैसला था।
 
मोहित रैना ने कहा, ये पहले से प्लान नहीं था बल्कि शार्ट नोटिस पर हमने ये फैसला लिया। यह बस हो गया और सब कुछ ठीक हो गया। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद थष। शादी राजस्थान में हुई थी। वह अपनी शादी को लो-प्रोफाइल रखना चाहते थे। 
 
शादी को लेकर मोहित रैना को जो रिएक्शन मिले उसे लेकर एक्टर ने कहा, मुझे ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। यह मेरे लिए हृदयस्पर्शी, सुंदर और भावनात्मक था। इससे मुझे एहसास हुआ कि, लोग मुझसे कितना प्यार करते हैं। मैं हमेशा एक प्राइवेट व्यक्ति रहा हूं। एक अभिनेता के लिए, कुछ ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ आपका हो, आपके दिल के करीब हो और यह व्यक्तिगत रूप से मेरे बहुत करीब था। 
 
शादी को लेकर उन्होंने कहा, यह एक खूबसूरत एहसास था। ऐसी भावनाएं थीं, जो सुंदर और शुद्ध थे। शादी के बारे में मैं कहूंगा कि, ये एक सपना था। अदिति को लेकर मोहित ने कहा, रिश्ते का आधार दोस्ती है। हम कुछ साल पहले मिले थे। हमारी दोस्ती के कुछ वर्षों के बाद, जो समय के साथ विकसित हुई, हमने पारस्परिक रूप से इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। यह महामारी के दौरान था, मैं उनका हाथ मांगने के लिए उनके परिवार से मिला। फिर, परिवारों ने मुलाकात की और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया।
 
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति पर प्रभास के साथ भरें ऊंची उड़ान