रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. manisha koirala inaugurated her book on fighting against cancer
Written By

मनीषा कोइराला ने लांच की अपनी किताब, बयां किया कैंसर का दर्द

Manisha Koirala
कैंसर की जंग जीत चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी पहली किताब 'हील्ड: हाउ कैंसर गिव मी ए न्यू लाइफ' का विमोचन किया। इस मौके पर कई फिल्मी सितारें मौजूद थे। इस किताब में मनीषा ने कैंसर के खिलाफ अपनी लडाई के बारे में लिखा है। 
 
मनीषा ने कहा, कैंसर से उनकी लड़ाई ने उन्हे बेहतर कलाकार बनाया है। मैं अब हर चीज को लेकर ज्यादा दिमाग लगा रही हूं। मैंने जिंगी का अनुभव लिया है और इस तरीके से मैं कह सकती हूं कि कैंसर से जंग जीतने से मैं एक बेहतर कलाकार बन गई हूं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि इन दिनों, जब मैं कोई कहानी सुनती हूं या किरदार के बारे में पढ़ती हूं तो मैं उसकी गहराई में चली जाती हूं, मैं मेरे किरदार के दिमाग के साथ जुड़ने का प्रयास करती हूं और यह वही बारीकियां हैं, जिन्हें मैं तलाश रही थी। 
 
मनीषा कोइराला ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकीं हैं। बॉलीवुड के कई सितारें कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। इनमें इरफान खान, सोनाली बेन्द्रे और राकेश रोशन जैसे नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
अर्जुन-मलाइका की वजह से सलमान खान ने छोड़ी बोनी कपूर की दो फिल्में!