शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mahesh bhatt recreate of song tumhe apna banane ki kasam in sadak 2
Written By

सड़क 2 में इस हिट गाने को रिक्रिएट करेंगे महेश भट्ट

इस फिल्म में आलिया भट्ट पहली बार अपने पिता महेश भट्ट संग काम करेंगी

सड़क 2 में इस हिट गाने को रिक्रिएट करेंगे महेश भट्ट - mahesh bhatt recreate of song tumhe apna banane ki kasam in sadak 2
फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट एक बार फिर डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। महेश भट्ट की आने वाली फिल्म फिल्म सड़क 2 की इन दिनों काफी चर्चा है। संजय दत्त और पूजा भट्ट अभिनीत सड़क के सीक्वल में अब आदित्य रॉय कपूर और अलिया भट्ट दिखाई देंगे। 
 
खबर है कि महेश भट्ट इस फिल्म में सड़क फिल्म के सबसे चर्चित गाने 'तुम्हें अपना बनाने की कसम' को रिक्रिएट करेंगे। ऐसा पहली बार नहीं है कि इस गाने का दोबारा रिक्रिएट किया जाएगा, इससे पहले 2017 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में इस गाने को रिक्रिएट किया गया था।
 
सड़क 2 साल 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म में अलिया भट्ट पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करेंगी। इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब अलिया भट्ट बहन पूजा भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने यह बात मानी थी कि वह अपने पिता के साथ 'सड़क-2' में काम करने को लेकर नर्वस हैं।
ये भी पढ़ें
छपाक: एसिड विक्टिम के किरदार में ढलने के लिए दीपिका पादुकोण ऐसे कर रहीं तैयारी