मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lekh Tandon, Shahrukh Khan, Director, Actor, Dead, Swadesh
Written By

मशहूर डायरेक्टर लेख टंडन का निधन

मशहूर डायरेक्टर लेख टंडन का निधन - Lekh Tandon, Shahrukh Khan, Director, Actor, Dead, Swadesh
मशहूर डायरेक्टर-एक्टर लेख टंडन का रविवार 15 अक्टोबर की शाम निधन हो गया। 88 वर्ष के लेख टंडन ने मुंबई में पवई स्थित अपने घर में अपने घरवालों की मौजूदगी में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार 16 अक्टूबर को होगा। गौरतलब है कि वे पिछले 5-6 महिनों से अस्वस्थ थे। 
 
लेख टंडन ने खुदा कसम, आम्रपाली, प्रोफेसर, दुल्हन वही जो पिया मन भाए जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मी सितारों को कास्ट किया और उनके साथ काम भी किया। टीवी सीरियल 'दिल दरिया' शो में शाहरुख खान को लेख ने ही कास्ट किया था। इन डायरेक्टर ने कई बड़ी फिल्मों में एक्टिंग की। स्वेदश, रंग दे बसंती, हल्ला बोल, पहेली जैसी फिल्मों में वे अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने कुत्तों से मांगी माफी