मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kirti kulhari says artists themselves responsible for being typecast
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 मार्च 2021 (16:01 IST)

कीर्ति कुल्हरी बोलीं- टाइपकास्ट होने के लिए कलाकार खुद जिम्मेदार हैं

कीर्ति कुल्हरी बोलीं- टाइपकास्ट होने के लिए कलाकार खुद जिम्मेदार हैं - kirti kulhari says artists themselves responsible for being typecast
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का मानना है कि अगर कोई कलाकार एक ही तरह के किरदार में खुद को सीमित नहीं रखना चाहता है, तो उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में काम करने से मना करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा।

 
कीर्ति ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, आप भी टाइपकास्ट होने के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं, जितना कि आपको टाइपकास्ट करने वाला इंसान। आपको ऐसे विकल्पों का चुनाव करना होगा, जो भिन्न हो और ना कहना सीखना होगा। 

 
 
यह आसान नहीं है, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो फिर शिकायत भी मत कीजिए। आप जिस तरह के किरदारों को करना चाहते हैं, उसके लिए आपको स्टैंड लेना पड़ेगा और धीरे-धीरे आपके लिए यह सबकुछ करना काफी आसान हो जाएगा।
 
कीर्ति का मानना है कि प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो, लेकिन टाइपकास्ट होने का खतरा हर कहीं है। हालांकि अपनी बनाई सख्त नीति के तहत कीर्ति एक ही तरह के किरदारों को चुनने से बचती हैं।
ये भी पढ़ें
'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के पोस्टर रिलीज के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मची खलबली