• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kirron kher returns to indias got talent after cancer diagnosis
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 नवंबर 2021 (10:30 IST)

कैंसर से जंग जीतने के बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं किरण खेर, इस शो को जज करती आएंगी नजर

Kirron Kher
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से ग्रसित हो गई थीं। इस बीमारी की वजह से किरण खेर ने सार्वजनिक लाइफ से दूरी बना ली थी। अब वह ठीक हो चुकी हैं और एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।

 
किरण खेर टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के 9वें सीजन को जज करती हुई नजर आएंगी। वह शिल्पा शेट्टी और बादशाह के साथ जज के रूप में शामिल होंगी। किरण खेर इस शो के साथ पहले सीजन से जुड़ी हुई हैं। 
 
शो में अपनी वापसी पर किरण ने कहा, रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। यह इस प्रतिष्ठित टैलेंट रियलिटी शो के साथ मेरा नौवां साल है। जूरी मेंबर के रूप में इस शो में लौटना एक शानदार एहसास है। ऐसा लगता है जैसे मैं घर वापसी कर रही हूं। 
 
उन्होंने कहा, यह शो साल दर साल देश भर के विविध और असाधारण टैलेंट को बढ़ावा देकर उन्हें सामने लाता रहा है। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का मौका है, जो सभी को अपना दुर्लभ टैलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान करके उनके सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देता है। 
 
बता दें कि किरण खेर मल्टीपल मायलोमा है जो एक प्रकार के बल्ड कैंसर है से पीड़ित थीं। अब वह इस बीमारी से रिकवर हो चुकी हैं। अनुपम खेर समय-समय पर अपनी पत्नी की हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते थष।
 
किरण खेर ने साल 1990 में हिन्दी सिनेमा में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम से कदम रखा, इस फिल्म के लिए उनको कई अवॉर्ड से नवाजा गया था। इतना ही नहीं ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम 3 की कहानी कश्मीर में आर्टिकल 370 की पृष्ठभूमि पर होगी आधारित, रिलीज डेट भी तय