बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shah Rukh Khan will play double role in atlee movie lion
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (16:28 IST)

शाहरुख खान के एटली की फिल्म लॉयन में है डबल रोल, निभा रहे हैं बाप-बेटे के किरदार

शाहरुख खान के एटली की फिल्म लॉयन में है डबल रोल, निभा रहे हैं बाप-बेटे के किरदार | Shah Rukh Khan will play double role in atlee movie lion
शाहरुख खान के लिए पिछले कुछ महीने तनाव भर रहे हैं। उनके बेटे आर्यन खान ड्रग केस में फंस गए थे। फिलहाल जेल से बाहर है, लेकिन जांच अभी भी चल रही है। इस कारण शाहरुख ने अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक दी थी। एटली की फिल्म लॉयन पर भी इसका असर हुआ है। 
 
लॉयन से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है। इसमें शाहरुख खान डबल रोल निभा रहे हैं। वे बाप और बेटे के किरदार दिखाई देंगे और यह बात उनके फैंस को खूब पसंद आएगी। एक टिकट में दो-दो शाहरुख। 

 
फिल्म में शाहरुख ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो जेल में बंद विभिन्न महिलाओं के समूह को सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने वाले सतर्क लोगों के समूह में बदल देता है। यह मनी हीस्ट के सामन है लेकिन पूरे भारतीय अंदाज में इसे दिखाया गया है। 
 
नयनतारा हैं फिल्म का हिस्सा 
पिछले दिनों खबर आई थी कि नयनतारा अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। 'लॉयन' की शूटिंग रूकने से वे अब नई डेट्स देने में असमर्थ हैं और फिल्म से अलग हो गई हैं, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों ने इस बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि नयनतारा अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं। वे जांच अधिकारी के रोल में नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
राम गोपाल वर्मा ने चीन के साथ मिल कर बनाई लड़की- एंटर का गर्ल ड्रैगन, दी ब्रूस ली की फिल्म को ट्रिब्यूट