बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kbc 16 amitabh bachchan tells he feels anxious when wife jaya bachchan calls him
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (16:44 IST)

पत्नी का फोन आते ही इस वजह से अमिताभ बच्चन की हो जाती है हालत खराब, केबीसी के सेट पर किया खुलासा

kbc 16 amitabh bachchan tells he feels anxious when wife jaya bachchan calls him - kbc 16 amitabh bachchan tells he feels anxious when wife jaya bachchan calls him
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन हॉट शीट पर बैठे कंटेस्टेंट संग कई मजेदार बातें करते नजर आते हैं। साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों से जुड़े कई किस्से भी साझा करते हैं। 
 
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड़ में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं। हालांकि, उनकी पत्नी जया बच्चन जब भीड़ में होती हैं या उन्हें अमिताभ को कुछ पर्सनल या खास बातें बतानी होती हैं तो वह अक्सर उनसे बंगाली में बात करती हैं। 
 
अमिताभ बच्चन ने कहा कि बातचीत के दौरान वह जो कुछ भी कहती हैं, उसे मैं बहुत कम समझ पाता हूं क्योंकि मेरी बंगाली पर ज्यादा पकड़ नहीं है। अमिताभ ने जया बच्चन के साथ हाल ही में हुई एक मजेदार घटना को याद किया और बताया, जब कोई मेहमान आता है या हम भीड़ में होते हैं तो जया अक्सर बंगाली में बात करती हैं और मैं ऐसा दिखाता हूं कि सब समझ रहा हूं।
 
अमिताभ बच्चन ने कहा, हालांकि, मुझे कुछ समझ नहीं आता। गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे उनका फोन आया। आम तौर पर हम मैसेज के माध्यम से बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया। जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं आमतौर पर परेशान हो जाता हूं कि फोन क्यों आया।
 
अमिताभ ने कहा, जब उनका फोन आया तो मैंने झिझकते हुए फोन उठाया और वह उधर से बंगाली में बोलने लगीं। मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया। मैं बस ‘हां हां’ कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रही हैं। कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं।
ये भी पढ़ें
फराह खान ने की सोनू सूद की फिल्म फतेह की तारीफ