• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Farah Khan praised Sonu Sood starrer film Fateh
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (16:55 IST)

फराह खान ने की सोनू सूद की फिल्म फतेह की तारीफ

Farah Khan praised Sonu Sood starrer film Fateh - Farah Khan praised Sonu Sood starrer film Fateh
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की आगामी एक्शन-थ्रिलर 'फतेह' काफ़ी चर्चा बटोर रही है। इस फिल्म की सेलेब्स जमकर तारीफ कर रहे है। अब 'फतेह' की तारीफ़ करने वालों में फराह खान भी शामिल हो गई हैं। 
 
फराह खान ने फ़िल्म फतेह के लिए अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने कहा, 'सबके फतेह करके आजा!'
 
सोनू सूद द्वारा निर्देशित फिल्म फतेह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और प्रशंसक बेसब्री से सोनू को एक अभूतपूर्व भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं। सोनू सूद ने फराह के निरंतर समर्थन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। दोनों के बीच बेहतरीन तालमेल है और इससे पहले वे हैप्पी न्यू ईयर जैसी ब्लॉकबस्टर परियोजनाओं में साथ काम कर चुके हैं। 
 
शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल द्वारा निर्मित फतेह साहस,और साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक रोमांचक कहानी है। सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और दिग्गज नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट यह चुटकुला पढ़कर: भुलक्कड़ मालकिन