गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Divya Dutta will play the character of Nandini in Prime Video Web Series Bandish Bandits 2
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (16:00 IST)

बंदिश बैंडिट्स 2 में नंदिनी का किरदार निभाएंगी दिव्या दत्ता, इस दिन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी सीरीज

Divya Dutta will play the character of Nandini in Prime Video Web Series Bandish Bandits 2 - Divya Dutta will play the character of Nandini in Prime Video Web Series Bandish Bandits 2
प्राइम वीडियो की अपकमिंग ओरिजिनल म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, दूसरे सीजन में राधे और राठौड़ परिवार पंडित जी के निधन के बाद अपनी संगीत विरासत को संरक्षित करने की कोशिश करते हैं। 
 
इस सीरीज में दिव्या दत्ता नंदिनी के किरदार को निभाने वाली हैं। अपने किरदार को लेकर दिव्या ने कहा, नंदिनी एक म्यूजिक टीचर है, जिसकी म्यूजिक और मेंटरशिप को लेकर अपनी अलग सोच है। दिव्या ने बताया कि इस किरदार को कैसे तैयार किया गया और निर्देशक आनंद तिवारी के साथ उनकी बातचीत ने इसे कैसे आकार दिया। 
 
उन्होंने यह भी साझा किया कि नंदिनी के किरदार को बनाने में उन्होंने कितना सोचा और ये रोल असल जिंदगी से प्रेरित है, जो इसे उनके लिए और भी खास बनाता है। दिव्या ने बताया, मुझे लगता है, सबसे पहले तो नंदिनी के किरदार का लुक बहुत ही इंटरेस्टिंग है। ये किरदार पहले एक मेल कैरेक्टर था। फिर आनंद और मेरी बातचीत शुरू हुई। मैंने तो पहले ही 'बंदिश बैंडिट्स' का पहला सीजन बहुत पसंद किया था। 
 
दिव्या ने कहा, बातों-बातों में उन्होंने मुझसे पूछा, 'क्या आप इसे करेंगी?' मैंने कहा, ‘बिल्कुल, क्यों नहीं।’ आनंद ने कहा, ‘मुझे 24 घंटे दीजिए, मैं बताता हूं।’ मुझे लगता है, तब उन्हें एहसास हुआ कि ये किरदार हमेशा से एक फीमेल कैरेक्टर ही होना चाहिए था, और ये बदलाव बहुत खूबसूरती से काम कर गया। सब कुछ बड़ी नैचुरल तरीके से जुड़ता चला गया। नंदिनी का कैरेक्टर बहुत ध्यान से तैयार किया गया, और इसका पूरा क्रेडिट आनंद को जाता है। मैंने तो बस उनका हाथ थामा और उनकी सोच पर भरोसा किया।
 
दिव्या ने कहा, नंदिनी की म्यूजिक को लेकर सोच, एक मेंटर के तौर पर, बहुत अलग है। ये उसकी ड्रेसिंग, उसके अंदाज और उसके पूरे व्यक्तित्व में झलकती है। उसकी जो जिप्सी जैसी वाइब है, वो उसकी फ्री-स्पिरिट को दिखाती है, जो ऊंचा उड़ती है, लेकिन अपने स्टूडेंट्स के प्रति बेहद संवेदनशील भी है। आप ये ट्रेलर में भी देख सकते हैं। कहानी के ज्यादा हिस्से को रिवील किए बिना, मैं इतना कह सकती हूं कि नंदिनी बहुत ही निष्पक्ष है। 
 
'बंदिश बैंडिट्स', जिसे अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने बनाया है। इसकका निर्देशन भी आनंद तिवारी ने किया है। यह शो लीओ मीडिया कलेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है। इसके नए सीजन में पिछली कास्ट की वापसी हो रही है, जिसमें ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर शामिल हैं। 
 
इस बार नई कास्ट के तौर पर दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्षानी, यशस्विनी दायमा, आलिया कुरैशी और सौरभ नय्यर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' भारत और दुनिया के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 13 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा।
ये भी पढ़ें
आज का चटपटा चुटकुला : बेकार घड़ी