सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Salman Khan, Tiger Zinda Hai
Written By

कैटरीना कैफ ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी!

यह है कैटरीना के 'अलग' लुक का राज़

कैटरीना कैफ ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी! - Katrina Kaif, Salman Khan, Tiger Zinda Hai
सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली कैटरीना कैफ का जादू फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' में बेहतरीन चला। डॉल लुक वाली कैटरीना का एक्शन अवतार सभी को बहुत पसंद आया। फिल्म में कैटरीना का चेहरा बदला-सा दिखा और यह बात कई लोगों ने महसूस की। उनके अलग चेहरे के बारे में लोगों का मानना है कि इसका कारण प्लास्टिक सर्जरी या बोटॉक्स इंजेक्शन या लिप-जॉब हो सकता है। 
 
जैसे ही लोगों को कैटरीना के चेहरे पर ध्यान गया, सोशल मीडिया पर इसे लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने कैटरीना पर कमेंट किए कि उन्होंने अपना चेहरा प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स की वजह से खराब कर लिया है। कई लोगों ने कैटरीना को यंग दिखने की चाह में कराए गए इस अलग लुक के लिए भी बातें कहीं। 
 
हालांकि अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है और इसका इन इल्ज़ामों से कोई लेना-देना नहीं है। कैटरीना ने ना तो बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाया, ना ही प्लास्टिक सर्जरी कराई है। बल्कि कैटरीना के एक दांत में इंफेक्शन हो गया था जिसके कारण उन्हें  भारी डोज़ वाली दवाई लेनी पड़ी और उनका चेहरा फुल गया था। कैटरीना को उनके दांत का इलाज करवाना था लेकिन उन्हें डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं मिल रहा था। बाद में इंफेक्शन बढ़ता गया और उन्हें हेवी डोज़ लेने पड़े, जिसका साइड इफेक्ट उनके चेहरे पर नज़र आया।  
 
डॉक्टर के मुताबिक उन्हें सर्जरी की ज़रूरत है। सर्जरी के बाद कैटरीना फिर अपने प्रोजेक्ट्स में लग जाएंगी। कैटरीना और सलमान की 'टाइगर ज़िंदा है' ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़े और यह फिल्म 2017 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है। 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत की '2.0' के सामने कमल हासन रिलीज करेंगे 'विश्वरूपम 2'