• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan starrer tu meri main tera main tera tu meri set for grand release on valentine day 2026
Last Modified: शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (17:34 IST)

कार्तिक आर्यन ने बुक किया वैलेंटाइन डे 2026, इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में मचाएंगे धूम

Kartik Aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वहीं उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला नजर आने वाली है। वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। 
 
इस फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स ने एक खास दिन चुना है। फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' पिछले साल दिसंबर में अनाउंस हुई थी। मेकर्स ने एक वीडियो के जरिए हिंट दिया था कि यह फिल्म 2026 को रिलीज होगी। अब फिल्म की रिलीज को लेकर अपडेट आया है कि यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। 
 
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने लिखा, कार्तिक आर्यन 2026 के वैलेंटाइन पर आ रहे हैं - 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' रिलीज डेट लॉक हो गई... #कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म - एक प्रेम कहानी जिसका शीर्षक 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' है, 13 फरवरी 2026 वेलेंटाइन डे वीकेंड को सिनेमाघरों में आएगी।
 
हालांकि अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शन और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम धर ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात