गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan shared photo and said he is making baghban remake and calls entry for actress
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (13:51 IST)

कार्तिक आर्यन बनाने जा रहे 'बागबान' का रीमेक! जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर ने मांगा रोल

कार्तिक आर्यन बनाने जा रहे 'बागबान' का रीमेक! जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर ने मांगा रोल - kartik aaryan shared photo and said he is making baghban remake and calls entry for actress
लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे अपने अपने घरों में बंद हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की है, जहां वो एक एप की मदद से खुद को उम्रदराज दिखा रहे हैं।

 
कार्तिक आर्यन ने इस तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, लॉकडाउन के बीच बूढ़ा हो रहा हूं। अब बागवान का रीमेक बनाते हैं। हीरोइन के रोल के लिए कृपया एंट्रीज भेजें।
 
इसके बाद कई एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया और उनके प्रपोजल में इच्छा जताई है। कई एक्ट्रेसेस ने कमेंट के जरिए अपने लिए रोल भी मांगा है। कार्तिक के इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि मैं बागबान रीमेक के लिए ऑडिशन देना चाहती हूं।

जाह्नवी ने लिखा- मैं अपनी एंट्री भेज रही हूं। उम्मीद है कि मैं इस पार्ट के लिए ज्यादा बड़ी नहीं हूं। मैं कथक भी कर सकती हूं और मेरे पास वैलिड पासपोर्ट भी है। 
जान्हवी के कमेंट पर कार्तिक ने रिप्लाई करते हुए कहा 'क्या आपके पास चीनी वीजा है, क्योंकि इसका सेट चाइना में है।'
 
साथ ही भूमि पेडनेकर ने अपनी 'सांड की आंख' वाली तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि- 'सर प्लीज मेरी प्रोफाइल चेक कर लें।' इस पर कार्तिक ने जवाब देते हुए मजाक मे लिखा, तुम इस किरदार के लिए बहुत छोटी हो लेकिन फिर भी आपके बारे में विचार किया जा रहा हैं।
 
अर्जुन कपूर ने भी कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर कमेंट किया है। साथ ही हीरोइन के लिए रोनित रॉय का नाम सुझाया है। इंस्टाग्राम पर इन सितारों की यह मजेदार बातचीत फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन की वजह से परेशान हुईं राखी सावंत, वीडियो शेयर कर बोलीं- कामवाली बाई बना दिया....