गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan looking at sara ali khan on love aaj kal 2 set
Written By

लव आजकल 2 के सेट पर सारा अली खान के चेहरे को निहारते नजर आए कार्तिक आर्यन, तस्वीरें हुईं वायरल

लव आजकल 2 के सेट पर सारा अली खान के चेहरे को निहारते नजर आए कार्तिक आर्यन, तस्वीरें हुईं वायरल - kartik aaryan looking at sara ali khan on love aaj kal 2 set
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपने क्रश कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग में बिजी हैं। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की 'लव आजकल 2' के सेट से बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों शूटिंग के दौरान किस करते नजर आ रहे थे। वीडियो को दोनों के फैंस ने काफी पसंद किया था और अब सेट से दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ये एक-दूसरे के साथ खड़े हुए हैं। 
 
तस्वीरों में कार्तिक आर्यन अपनी को-स्टार सारा अली खान को स्माइली फेस के साथ टकटकी लगाकर देख रहे हैं, वहीं सारा अली खान के चेहरे पर किसी बात की चिंता नजर आ रही है। कार्तिक आर्यन जिस अंदाज से सारा को देख रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि सारा के चेहरे से नजरें हटा पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है।
 
सारा अली खान फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने के बाद फिल्म सिम्बा में नजर आई थीं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 
सारा ने कॉफी विद करण पर बताया भी था कि वे कार्तिक को डेट करना चाहेंगी। इसके बाद से ही कार्तिक और सारा के लिंकअप की खबरों को हवा मिलने लगी। रणवीर सिंह ने सारा और कार्तिक को एक पार्टी में मिलाया था। कार्तिक आर्यन जब करण जौहर के शो पर गए थे तब उन्होंने बताया था कि वो सारा अली खान को डेट पर ले जाने के लिए रुपये बचा रहे हैं। असल में सैफ अली खान ने कहा था कि अगर कार्तिक आर्यन के पास पैसे हैं तो वो सारा को डेट पर ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने इस वजह से ठुकराया बाहुबली डायरेक्टर राजामौली का ऑफर