• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan kiara advani film satyaprem ki katha new poster out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (17:34 IST)

'सत्यप्रेम की कथा' के रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, शादी के जोड़े में नजर आए कार्तिक और कियारा

'सत्यप्रेम की कथा' के रिलीज से पहले मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, शादी के जोड़े में नजर आए कार्तिक और कियारा | kartik aaryan kiara advani film satyaprem ki katha new poster out
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जो आखिरकार खत्म होने वाला है। यह फिल्म कल यानी 29 जून को थिएटर्स में दस्तक देते के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक है, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस के जोश को और हाई करते हुए फिल्म का एक नया फैमिली पोस्टर जारी किया है।
 
'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले, मेकर्स ने एक ग्रैंड फैमिली वेडिंग के सेटअप वाले इस दिलचस्प पोस्टर को शेयर किया है। इस पोस्टर में मैजिकल जोड़ी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को दूल्हे और दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है। 
 
ये पोस्टर सत्तू और कथा के पूरे परिवार को भी एक फ्रेम में एक साथ लाता है। इस पोस्टर में इतनी भव्य पारिवारिक शादी का सेट अप देखने के बाद, फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का उत्साह अगले स्तर तक पहुंच गया है।
 
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मानसून में इन 7 जगहों पर जाने से बचें