• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 10 years of Badlapur When Nawazuddin crafted dialogues without a script it became a memorable performance
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (18:02 IST)

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस

बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे : जब नवाजुद्दीन ने बिना स्क्रिप्ट के गढ़े डायलॉग, बनी यादगार परफॉर्मेंस - 10 years of Badlapur  When Nawazuddin crafted dialogues without a script it became a memorable performance
नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ कई बेहतरीन फिल्मों में काम नहीं किया, बल्कि अपनी दमदार अदाकारी से खुद को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है। उनकी कई शानदार भूमिकाओं में से बदलापुर में निभाया गया किरदार सबसे खास है। 
 
इस फिल्म में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि वे अभिनय के मामले में किसी से कम नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन को कोई भी डायलॉग लिखकर नहीं दिया गया था? उन्होंने अपने सभी संवाद खुद गढ़े थे। हाल ही में बदलापुर की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। 
 
बदलापुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है। इस फिल्म ने एक थ्रिलर के तौर पर दर्शकों को चौंका दिया था, और नवाजुद्दीन के किरदार लायक ने इसे और भी यादगार बना दिया। उनका किरदार शातिर था, लेकिन उसमें एक अलग तरह की मासूमियत भी झलकती थी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। 
 
दिलचस्प बात यह है कि नवाजुद्दीन ने फिल्म के सभी संवाद खुद से बोले थे! निर्देशक श्रीराम राघवन ने उन्हें कोई फिक्स स्क्रिप्ट नहीं दी थी, जिससे नवाजुद्दीन को अपने अंदाज में संवाद तैयार करने और किरदार को असली एहसास देने की पूरी छूट मिली। इस वजह से फिल्म के कई दृश्य आज भी दर्शकों के जहन में बसे हुए हैं।
 
जब बदलापुर को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, तब भी नवाजुद्दीन की इस परफॉर्मेंस को याद किया जाता है। यह फिल्म उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है, और यह साबित करती है कि वे बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक क्यों माने जाते हैं।
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म आई एम नॉट ऐन एक्टर में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म मार्च 2025 में सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल (कैलिफोर्निया) में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। 
 
ये भी पढ़ें
जीवंत अभिनय के लिए याद की जाती हैं नूतन, बतौर बाल कलाकर शुरू किया था करियर