बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor wants to help sara ali khan with some fashion and styling tips
Written By

सौतेली मां करीना कपूर खान से टिप्स ले रही हैं सारा अली खान

Sara Ali Khan
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपनी पहली ही फिल्म में यह साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री में लंबी रेस तय करने आई हैं। केदारनाथ और सिम्बा के बाद सारा के पास कई फिल्में है, जिनमें कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल' और वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' की रीमेक फिल्म है।

सारा ने दिखा दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल आसानी से जीत सकती हैं। जहां कैंडिड और बिंदास नेचर के मामले में सारा टॉप हैं वहीं फैशन सेंस को लेकर अब भी थोड़ा पीछे हैं और उन्हें अब मदद कर रही हैं उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान।
 
रेड कार्पेट पर सारा के फैशन चॉइस को मिक्स्ड रिऐक्शन मिले हैं। खबरों की मानें तो अब इस मामले में सारा की स्टेप मॉम करीना उनकी मदद कर रही हैं। करीना, सारा के वॉर्डरोब कलेक्शन का ध्यान रख रहीं और उन्हें कुछ स्टाइलिश टिप्स भी दे रही हैं। 
 
करीना कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, जो स्टाइल के मामले में टॉप पर हैं और रेड कार्पेट पर उनका अंदाज हमेशा ही खास होता है।
 
करीना, सारा की स्टाइलिंग पर पर्सनल ध्यान दे रही हैं। करीना चाहती हैं कि सारा भीड़ में अलग दिखें। करीना, सारा को टिप्स दे रही है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं।