गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor praises urfi javed fashion sense
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2023 (16:12 IST)

करीना कपूर को पसंद हैं उर्फी जावेद का स्टाइल, बोलीं- मेरे पास नहीं ऐसा कॉन्फिडेंस

करीना कपूर को पसंद हैं उर्फी जावेद का स्टाइल, बोलीं- मेरे पास नहीं ऐसा कॉन्फिडेंस | kareena kapoor praises urfi javed fashion sense
उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स उर्फी के फैशन को कॉम्प्लिमेंट दे चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर ने भी उर्फी जावेद के फैशन की तारीफ की है। करीना कपूर का कहना है कि उनको उर्फी जावेद का स्टाइल पसंद है। 

 
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, मेरे में उर्फी जावेद जितनी हिम्मत नहीं है। वो लड़की सच में बहुत बहादुर है। वो अपने हिसाब से लुक्स कैरी करती है। लोग उर्फी जावेद को देखना पसंद करते है। फैशन में अपने बोलने और एक्सप्रेस करने की आजादी मिलती है। मुझे लगता है कि उर्फी जावेद का कॉन्फिडेंस कमाल का है। 
 
करीना ने कहा, उर्फी अपने हर एक लुक में काफी कूल लगती है। उनका जो मन करता है वो वैसी ड्रेस पहनती है। फैशन इसी का तो नाम है। जो भी पहनो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनो। मैं उर्फी जावेद के कॉन्फिडेंस की दाद देती हूं। 
 
करीना से तारीफ मिलने के बाद उर्फी जावेद ने बेबो का शुक्रिया भी अदा किया है। उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, क्या करीना ने कहा कि वह मुझे पसंद करती है। वाह, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा सच में हो रहा है। मुझे चार पांच दिन चाहिए इस बात पर विश्वास करने के लिए। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पर्दे पर होगी सलमान खान और शाहरुख खान की टक्कर, यशराज के स्पाई यूनिवर्स में होगी 'टाइगर वर्सेज पठान' की एंट्री!