गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan salman khan new movie tiger vs pathaan to go on floors in january 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 29 मार्च 2023 (17:59 IST)

पर्दे पर होगी सलमान खान और शाहरुख खान की टक्कर, यशराज के स्पाई यूनिवर्स में होगी 'टाइगर वर्सेज पठान' की एंट्री!

पर्दे पर होगी सलमान खान और शाहरुख खान की टक्कर, यशराज के स्पाई यूनिवर्स में होगी 'टाइगर वर्सेज पठान' की एंट्री! | shahrukh khan salman khan new movie tiger vs pathaan to go on floors in january 2024
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो करते नजर आए थे। वहीं अब शाहरुख खान, सलमान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की प्लानिंग कर रहा है। इस फिल्म में शाहरुख और सलमान एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे।

 
खबरों के अनुसार यशराज फिल्म्स ने सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' से अपने स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान की एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'वॉर' से रितिक रोशन और फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री कराई। यशराज फिल्म्स की ये सभी फिल्में सफल रही है। 
 
अब यशराज पर्दे पर शाहरुख और सलमान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' की भिंड़त कराने जा रहा है। खबरों के अनुसार सलमान की 'टाइगर 3' की रिलीज के बाद जनवरी 2024 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। 
 
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख और सलमान के बीच ऐसा खतरनाक फेस-ऑफ होगा। फिल्म की प्लानिंग और तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है, लेकिन मेकर्स इसे लेकर अभी चुप हैं। यशराज फिल्म्स चाहता है कि वह 'टाइगर वर्सेज पठान' की अनाउंसमेंट भव्य अंदाज में करे। 
Edited By : Ankit Piplodiya