बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor excited to watch kangana ranaut biopic
Written By

कंगना रनौट की बायोपिक देखने के लिए उत्साहित हैं करीना कपूर

कंगना रनौट की बायोपिक देखने के लिए उत्साहित हैं करीना कपूर - kareena kapoor excited to watch kangana ranaut biopic
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को जब से पता चला है कि कंगना रनौट की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही हैं तब से वह उसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। कंगना अपनी बायोपिक को खुद ही निर्देशित करने वाली हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब करीना से कंगना रनौट की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कंगना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा है कि 'मैंने सुना है कि कंगना की बायोपिक आ रही है, मैं तो इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'

करीना ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कंगना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं और उनकी बहुत बड़ी फैन भी हूं। कंगना एक शानदार और बुद्धिमान महिला हैं।

करीना से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' देखी है, जवाब में करीना ने कहा, मैंने अब तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन जल्द ही देखूंगी। सैफ ने भी कंगना को उनकी फिल्म के लिए बधाई दे दी है।
 
कंगना ने कुछ दिनों पहले बताया था कि राइटर विजयेंद्र ने उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म लिखने की अपील की थी। जिसे कंगना ने मान लिया था। कंगना का कहना है कि उनकी बायोपिक इस साल अक्टूबर या फिर नवंबर में फ्लोर पर जाएगी।
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की एक्टिंग में बहुत सहजता थी- लक्ष्मण उटेकर