• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kapil Sharma files ED complaint against car designer Dilip Chhabria for money laundering
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (11:42 IST)

कपिल शर्मा के साथ कार डिजाइनर ने की धोखाधड़ी, ईडी के पास पहुंचे कॉमेडियन

कपिल ने दिलीप छाबड़िया को अपने लिए कस्टमाइज्ड वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था

Kapil Sharma files ED complaint against car designer Dilip Chhabria for money laundering - Kapil Sharma files ED complaint against car designer Dilip Chhabria for money laundering
Kapil Sharma: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा काफी वक्त से टीवी से दूर हैं। वह जल्द ही अपने नए शो के साथ ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। इसी बीच कपिल शर्मा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर छोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 
 
कपिल का आरोप है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को अपने लिए कस्टमाइज्ड वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था। लेकिन उन्होंने वैनिटी वैन डिलीवर नहीं की। साथ ही दिलीप ने अगल तरीकों से पैसे ऐंठने का प्रयास भी किया। 
 
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिलीप छाबड़िया के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र के हिस्से के रूप में कपिल शर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि मोहम्मद हामिद का बयान दर्ज किया है। 
 
कपिल शर्मा ने दिसंबर 2016 में एक वैनिटी वैन की खरीद के लिए छाबड़िया से संपर्क किया था। इसके बाद मार्च 2017 में कपिल के प्रोडक्शन हाउस K9 प्रोडक्शंस और दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के बीच 4.5 करोड़ रुपए में एक वैनिटी वैन की डिलीवरी के लिए समझौता हुआ था।
 
इसके लिए करीब 5.31 करोड़ का भगुतान किया था। हामिद ने जांच एजेंस को बताया कि डीसीडीपीएल ने न तो शर्मा को वैनिटी वैन दी और न ही कोई पैसा वापस किया। 
 
दिलीप छाबड़िया मॉडिफाइड वीकल्स के लिए जाने जाते हैं। कई सिलेब्रिटीज दिलीप छाबड़िया के क्लाइंट भी हैं। दिलीप छाबड़िया ने ही देश की पहली स्पोर्ट्स कार लॉन्च की थी। 
 
ये भी पढ़ें
Article 370 के ट्रेलर में छाए टीवी के राम, पीएम मोदी के किरदार में दिखे अरुण गोविल