सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahesh bhatt shares shocking story jagjit singh had to pay a bribe to get son body
Last Modified: गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (16:56 IST)

बेटे का शव हासिल करने के लिए जगजीत सिंह को देना पड़ी थी रिश्वत, महेश भट्ट ने किया खुलासा

जगजीत सिंह के बेटे विवेक का लंदन में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था

mahesh bhatt shares shocking story jagjit singh had to pay a bribe to get son body - mahesh bhatt shares shocking story jagjit singh had to pay a bribe to get son body
Jagjit Singh: गजल गायक जगजीत सिंह का संगीत करियर जितना अच्छा रहा, उतनी ही पीड़ादायक उनकी पर्सनल लाइफ रही हैं। जगजीत सिंह ने 1990 में एक कार एक्सीडेंट में अपने बेटे विवेक सिंह को खो दिया था। जगजीत सिंह के बेटे का निधन लंदन में हुआ था। 
 
हाल ही में फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने जगजीत सिंह के बेटे की मौते को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि जगजीत को अपने बेटे के शव तक पहुंचने के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी। 
 
महेश भट्ट ने कहा, जब जगजीत सिंह के बेटे की दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई, तो उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें अपने बेटे के शव के लिए जूनियर अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ी और तभी उन्हें 'सारांश' फिल्म के महत्व का एहसास हुआ कि एक आम इंसान अपने ही किसी के शव को पाने के लिए कितना संघर्ष करता है। ये सभी फिल्म के लिए लाइव रिफरेंस पॉइंट हैं।
 
जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के एकलौते बेटे विवेक का 20 साल की उम्र में लंदन में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। इस हादसे के बाद जहां जगजीत ने सिंगिंग से ब्रेक ले लिया था, वहीं उनकी पत्नी चित्रा ने गाना ही छोड़ दिया था। कपल की बेटी भी थी, जिसकी 2009 में मृत्यु हो गई। 
 
ये भी पढ़ें
अतरंगी आउटफिट पहन अनन्या पांडे के किया रैंप वॉक, यूजर्स ने की उर्फी जावेद से तुलना