सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kalki 2898 ad video song bhairava anthem released prabhas diljit dosanjh swag lights up
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2024 (18:20 IST)

कल्कि 2898 एडी से भैरव एंथम हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांझ संग पगड़ी पहनकर प्रभास ने मचाया धमाल

kalki 2898 ad video song bhairava anthem released prabhas diljit dosanjh swag lights up - kalki 2898 ad video song bhairava anthem released prabhas diljit dosanjh swag lights up
Bhairava Anthem: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब इस फिल्म का पहला सॉन्ग 'भैरव एंथम' रिलीज हो गया है। 
 
'भैरव एंथम' के लिए प्रभास और दिलजीत दोसांझ ने पहली बार कोलेबोरेट किया है। 'भैरव एंथम' सॉन्ग संतोष नारायणन द्वारा कंपोज है। गाने को दिलजीत दोसांझ और दीपक ब्लू ने अपनी आवाज दी है। गाना काफी एनर्जेटिक नजर आ रहा है। 
 
इस गाने के वीडियो में प्रभास और दिलजीत साथ में थिरकते नजर आ रहे हैं। प्रभास पहली बार पंजाबी अंदाज में पगड़ी पहने दिख रहे हैं। दिलजीत ने ट्रैक में अपना खुद का पंजाबी फ्लेवर एड किया है।
 
यह गाना हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज हुआ है। 'भैरव एंथम' के तमिल लिरिक्स कुमार और विवेक, तेलुगु के लिए रामजोगय्या शास्त्री और विवेक और हिंदी के लिए कुमार द्वारा लिखे गए हैं।
 
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 600 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली मल्टीस्टारर फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
आपको शर्तिया हंसाएगा यह Teacher और Student का मस्त जोक : 10वीं बार प्यार