शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kader khan is serious shifted to ventilator
Written By

बॉलीवुड अभिनेता कादर खान की हालत नाजुक, दिमाग ने काम करना बंद किया

Kader Khan
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से लोहा मनवाने वाले अभिनेता कादर खान की हालत काफी नाजुक है। कादर खान के बेटे ने जानकारी दी की वे एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 81 वर्षीय कादर खान को सांस लेने में समस्या है और इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें रेग्युलर वेंटिलेटर से BiPAP वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण दिमाग से संचालित होने वाली गतिविधियां भी प्रभावित हो गई हैं। 
 
कादर खान पिछले कई सालों से कनाडा में ही अपने बेटे-बहू सरफराज और शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय और सवांद लेखन का काम किया है। साल 2013 में कादर खान को फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 
ये भी पढ़ें
सिम्बा : फिल्म समीक्षा