• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabir Singh-inspired Tik Tok villain killed woman, Sandeep Reddy Vanga says My films dont support murder
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (17:56 IST)

फिर विवादों में आई ‘कबीर सिंह’, डायरेक्टर ने कहा- ‘मेरी फिल्म हत्या का समर्थन नहीं करती’

फिर विवादों में आई ‘कबीर सिंह’, डायरेक्टर ने कहा- ‘मेरी फिल्म हत्या का समर्थन नहीं करती’ - Kabir Singh-inspired Tik Tok villain killed woman, Sandeep Reddy Vanga says My films dont support murder
शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। पिछले दिनों एक खबर आई थी कि बिजनौर में अश्वनी कुमार नाम के शख्स ने एक तरफा प्यार के चक्कर में एक एयर होस्टेस की हत्या कर दी। अश्वनी अकसर फिल्म ‘कबीर सिंह’ से शाहिद कूपर की तस्वीरें शेयर करता था और लड़की की हत्या से पहले उसने ‘टिक टॉक’ पर फिल्म का एक डायलॉग लिखा था- ‘जो मेरा नहीं हो सका उसे किसी और का होने का मौका नहीं दूंगा’। इस घटना के बाद से ही ‘कबीर सिंह’ पर सवाल उठने लगे हैं।
 
फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उस हत्या के लिए दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे मृत लड़की और उसके परिवार के लिए खेद है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लड़की की जिंदगी चली गई। फिल्ममेकर होने के नाते हम अपने काम के जिम्मेदार हैं और हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। लेकिन मेरी फिल्में हत्या का समर्थन नहीं करती हैं। मेरी फिल्में कभी भी किसी की हत्या नहीं करती हैं। कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी हत्यारे नहीं थे।”
 
संदीप वांगा रेड्डी ने जोड़ा, “अगर आप शाहिद के किरदार को देखेंगे तो पाएंगे कि वह किसी दूसरे को नहीं बल्कि सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचाता था।”
 

‘टिक टॉक विलेन’ नाम से मशहूर था अश्वनी कुमार
 
अश्विनी कुमार ‘टिक टॉक’ पर जॉनी दादा के नाम से जाना जाता था। वो ‘टिक टॉक’ पर खुद को ‘विलेन’ बताकर वीडियो पोस्ट करता था। उसने कई हिंसक फेसबुक पोस्ट, जैसे ‘मैं सब कुछ बर्बाद कर दूंगा’, ‘दानव अब तैयार है’ और ‘मेरा कहर देखो’ भी डाले थे। अश्विनी ने दुबई में एयर होस्टेस का काम करने वाली नितिका को कई साल पहले प्रपोज किया था, लेकिन नितिका ने इनकार कर दिया। दो महीने बाद नितिका की शादी थी, जिससे नाराज होकर उसने नितिका की हत्या कर दी। नितिका से पहले वो दो और लोगों की हत्याएं कर चुका था। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा था। जब पुलिस उसे पड़ने पहुंची तो उसने खुद को गोली मार ली।
ये भी पढ़ें
‘हाउसफुल 4’ के सेट पर सोते हुए पकड़े गए अक्षय कुमार और बॉबी देओल, देखें जगाने पर कैसा था उनका रिएक्शन